अमरोहा, संवाददाता: अमरोहा में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमरोहावासी बड़ी उत्साह और आनंद के साथ सम्मिलित हुए। श्रीरामलला के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ हर तरफ जय श्रीराम के नारे सुनाई दिए। जगह-जगह फूल-माला सजीव रंगों से सजावट दिखाई दी। शाम को मंदिरों से लेकर घरों और दुकानों तक दीपमाला सजाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया। युवा श्रद्धालु ने दिनभर भगवा झंडों के साथ शोभायात्राएं निकालीं और रात में आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई।
सोमवार सुबह से ही जिले भर में अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उत्साह का माहौल है। घरों में पूजा-अर्चना के बाद, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों में श्रद्धालुओं ने अयोध्या के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की तैयारी में हुए। बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी ने ध्यान पूर्वक सुना। इस दौरान हर तरफ सिर्फ राम नाम की गूंज ही सुनाई दी। इसके बाद भजन-कीर्तन के साथ भंडारों का कार्यक्रम शुरु किया गया। मंदिरों में श्रीराम चरित मानस, सुंदर कांड और रामायण का पाठ भी पढ़ा गया। जिले के हसनपुर में वृंदावन से पहुंचे कलाकारों ने श्रीरामलीला का मंचन किया। गजरौला के श्रीराम मंदिर और अमरोहा के प्राचीन वासुदेव तीर्थ पर भी श्रद्धालुओं का जमघट दिनभर जारी रही। दोपहर में जगह-जगह उत्साही श्रद्धालुओं ने शोभायात्राएं निकालीं। देर शाम में मंदिरों से लेकर घर और दुकानों तक को दीपक, मोमबत्ती व झालर की रोशनी से जगमग किया गया। जिले का हर कोना रंग-बिरंगी झालरों से रोशन हो रहा। उत्साही युवाओं ने आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
Top of Form