अमरोहा में कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड जारी है। इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ठंड को देखते हुए डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब 20 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे।
अमरोहा क्षेत्र में तेज कड़ाके की ठंड के बीच जिला समूचन ठिठुर रहा है। गलनभरी ठंड से आबादी कांप उठी है, तापमान कम होने से मौसम में गलन और ठिठुरने की वृद्धि हुई है। गुरुवार को दिनभर आसमान में कोहरे की घनी चादर बिछी रही, और सर्दी से बचने के लिए लोगों को घरों में ही दुबके रहने की आवश्यकता पड़ी। बाजार और सड़कों पर सन्नाटा छाया और न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड के साथ ही कोहरे ने पूरे जिले को अपनी आगोश में लिया, जिससे पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी और सर्दी और गलन में वृद्धि हुई।